Monday, April 20, 2009
'मसीहा बाबू' फिल्म में सुदीप और रानी का किस
भोजपुरी फ़िल्म 'मसीहा बाबू'में भोजपुरी के एक्शन स्टार सुदीप पाण्डे व नयी अदाकारा रानी चतुर्वेदी के बीच एक लंबा किस सीन फिल्माया गया हैं| श्री फिल्म्स के बैनर तले बन रही निर्माता गोल्डी भंडारी व निर्देशक मंजुल ठाकुर की इस फ़िल्म के इस द्रश्यके बाबत सुदीप बताते हैं की यह सीन फ़िल्म की मांग हैं| सीन के बारे में सुदीप बताते हैं की रानी एक उन्मुक्त स्वभाव की घमंडी लड़की हैं जो गरीब लोगो की इज्जत उतारती रहती हैं और सुदीप का उसके घमंड के प्रति यह एक जवाब हैं|फ़िल्म में सुदीप व रानी के साथ अली खान,राजू मवानी,गोपाल राय, मनोज द्विवेदी ,किट्टू व आइटम गर्ल सीमा सिंह की मुख्य भूमिकाएं हैं| फिल्म जल्द प्रदर्शित होगी| एक्शन गब्बर सिंह का व प्रचारक प्रशांत -निशांत हैं|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment