Friday, September 19, 2008

बिहार की बाढ़ त्रासदी देखकर जागी श्रद्धा [SHRADHA]


श्रद्धा शर्मा इन दिनों बिहार में आई बाढ़ त्रासदी के कारन काफी विचलित हैं। श्रद्धा इन दिनों शूटिंग वगरह से समय निकाल कर बढ़ पीडितो की सेवा में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने संजय निरुपम हेल्पलाइन एवं लायेंस क्लब के तत्वाधान में आयोजित रैली में बद्चाद कर हिस्सा लिया। लोखंडवाला मुंबई में श्रद्धा ने ट्रक से उतर कर लोगों से चंदा इकठ्ठा किया।

No comments: